पटना। प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी (जसुपा) ने बिहार की राजनीति में बड़ा दांव खेलने का मन बना लिया है। पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह न तो किसी दल के साथ गठबंधन करेगी और न ही स्वयं प्रशांत किशोर चुनाव मैदान में उतरेंगे। पार्टी ने तय किया है कि वह सभी 243 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी।
जसुपा ने उम्मीदवारों के चयन को लेकर कई मानदंड तय किए हैं। इनमें शिक्षा, सामाजिक कार्य, स्थानीय मुद्दों पर सक्रियता और विकास-केंद्रित सोच प्रमुख हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती का कहना है कि सबसे पहले जसुपा अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी और इसके लिए नवरात्र का समय चुना गया है।
सूत्र बताते हैं कि टिकट वितरण की प्रक्रिया में जाति आधारित फार्मूले से परहेज किया जाएगा। इसके बजाय सामाजिक हिस्सेदारी और जनसंख्या के अनुपात को ध्यान में रखकर टिकट दिए जाएंगे। खास बात यह है कि 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देने का निर्णय लिया गया है, साथ ही अति पिछड़ा वर्ग और मुस्लिम समाज को भी बड़े पैमाने पर प्रतिनिधित्व देने की योजना है।
