कानपुर बुधवार को बॉलीवुड सितारों की चमक से जगमगा उठा। रेव मॉल में जब अभिनेता अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म जॉली एलएलबी-3का ट्रेलर लॉन्च करने पहुंचे, तो हजारों की भीड़ ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान अक्षय कानपुरिया अंदाज में नजर आए। गले में लाल रंग का बड़ा-सा गमछा, चेहरे पर मुस्कान और हाथों में कानपुर के मशहूर ठग्गू के लड्डू थे। उन्होंने न केवल फैंस के बीच से एंट्री ली बल्कि खुद लड्डू बांटकर सबका दिल जीत लिया। फैंस वकील की ड्रेस पहनकर आए थे और लगातार “लव यू-लव यू” के नारे लगा रहे थे।
