Jitan_Ram_Manjhi_Rashtriya_Samachar
पटना, 6 सितंबर। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने अपने हालिया बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उनकी पार्टी का इरादा बिहार विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दिया गया उनका वक्तव्य केवल कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए था।
मांझी ने कहा कि राजग के भीतर कोई मतभेद नहीं है और सीट बंटवारे पर अंतिम निर्णय उपराष्ट्रपति चुनाव के बाद तय होगा। इस दौरान उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान की सीट मांग पर नाराजगी भी जताई और याद दिलाया कि 2020 में नीतीश कुमार के खिलाफ बगावत का असर जदयू की सीटों पर पड़ा था।
वहीं दूसरी ओर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने बताया कि “वोटर अधिकार यात्रा” से सकारात्मक माहौल बना है और कुछ नए सहयोगियों को जोड़ने की कोशिश जारी है। सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और अन्य घटक दल जल्द फॉर्मूला तय करने के मूड में हैं।
