Mauritius_PM_Ram_Mandir_Ayodhya
परिवार संग की आरती और पूजन, मंदिर निर्माण कार्य की ली जानकारी
अयोध्या, 12 सितम्बर। शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र रामगुलाम ने श्रीरामजन्मभूमि मंदिर परिसर में विराजमान रामलला के दर्शन किए। अपने परिवार संग पहुंचे प्रधानमंत्री ने विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया और आरती उतारी। इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर में चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें मंदिर निर्माण की विस्तार से जानकारी दी।
