प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सीवान में 5,200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर बिहार को विकास की नई उड़ान दी। इस दौरान मढ़ौरा लोकोमोटिव फैक्ट्री से तैयार पहला इंजन अफ्रीका रवाना किया गया, जिससे ‘मेक इन इंडिया’ का वैश्विक विस्तार हुआ।
मोदी ने कहा कि अब बिहार सिर्फ कृषि उत्पादों का नहीं बल्कि उच्च तकनीक से बने इंजनों और मशीनों का निर्यात करेगा। उन्होंने बताया कि पिछले दशक में बिहार में ग्रामीण सड़कों, बिजली और जल कनेक्शन की पहुंच अभूतपूर्व रही है। साथ ही, 4 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से बाहर आए।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने 1.10 लाख नए घरों की मंजूरी दी, 50,000 लाभार्थियों को आवास की किस्तें सौंपीं और जल जीवन मिशन व नमामि गंगे के तहत हज़ारों करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
